ये बाईक है या ट्रक, देखकर दंग रह जाएंगे आप - jugaad video goes viral social media
🎬 Watch Now: Feature Video
इस दुनिया में लोग जुगाड़ के ऐसे-ऐसे पैंतरे आजमातें हैं कि क्या कहें. वहीं कुछ लोगों के अंदर ये टैलेंट इतना कूट-कूट कर भरा होता है कि देखने वाले भी अपने दातों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चला रहा है. वह अपनी बाइक पर ट्रक जितना लोड लेकर चल रहा है. वहीं पीछे से यह किसी ट्रक की तरह दिख रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लगेगा कि मानो आपने किसी ट्रक को सड़क से जाते हुए देखा हो.