दिल्ली-हावड़ा रूट पर बैट्री केबिन में लगी आग, देखें वीडियो - कानपुर दिल्ली हावड़ा रूट
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: दिल्ली-हावड़ा रूट पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे की बैट्री केबिन रूम में अचानक आग लग गई. जिससे यहां की सिग्नल प्रणाली लगभग दो घंटे तक ठप रही. सिग्नल बंद होने से करीब 22 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि इस बैट्री केबिन में ऑटोमेटिक संचालन और सिग्नल ट्रांसफर होते हैं. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.