वकील पर मुकदमे के खिलाफ बार एसोसिएशन ने लगाया जाम, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप - अमरोहा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहा : एडवोकेट पर दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ बार एसोसिएशन अमरोहा के पदाधिकारीयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शनिवार को
प्रदर्शन किया. इसके बाद जोया अमरोहा मार्ग जाम कर दिया. वकीलों का गुस्सा देख पुलिस अमले में हड़कंप मच गया. गुस्साए वकीलों ने अमरोहा पुलिस के खिलाफ़ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने बमुश्किल समझाबुझाकर जाम खुलवाया. जांच के बाद मुकदमा वापस करने का आश्वासन दिया. बता दें कि शहर मनु शर्मा एडवोकेट का पड़ोसी से विवाद है. इसी खुन्नस में उसने शहर कोतवाली में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने बीती रात एक और मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी बात से वकीलों में गुस्सा फुट पड़ा. नाराज वकील पहले एसपी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद जोया अमरोहा मार्ग पर भी जाम लगा दिया.