संजय सिंह के कुश्ती संघ अध्यक्ष बनने पर बनारस के पहलवान बोले- उम्मीद है अब बदलेंगे हमारे दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के संजय सिंह अखिल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. वाराणसी जिला कुश्ती संघ समेत उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ और अखिल भारतीय कुश्ती संघ में पदाधिकारी की भूमिका में पहले से ही संजय सिंह रहे हैं, लेकिन संजय सिंह के इस बड़े पद पर चुने जाने के बाद बनारस में जने का माहौल है. सबसे ज्यादा जश्न पहलवानों में है. महिला पहलवान भी बेहद खुश हैं. वाराणसी के पहलवानों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. संजय सिंह की तस्वीर हाथ में लेकर पहलवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. पहलवानों का कहना था कि बनारस को उम्मीद थी कि संजय सिंह जीतेंगे, क्योंकि संजय हमेशा से पहलवानों के लिए सोचते रहे हैं. इसलिए उम्मीद अब यही है कि अब और बेहतर होगा. पहलवानों को कोचिंग देने वाले गोरख यादव का कहना है कि संजय सिंह ने वाराणसी जिला कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद बनारस के लिए बहुत कुछ किया. महिला खिलाड़ियों का कहना है कि हमें सारी सुविधाएं मिलती रही हैं और अब उम्मीद है कि इसमें बढ़ोत्तरी होगी. वहीं चंदौली में भी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने पर खुशी मनाई गई.