Watch Video: शराब की जगह जहर की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ा 'वीरू' - नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी में शुक्रवार को 'वीरू' पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिससे टंकी के पास लोगों की भीड़ जुच गई. वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने की कोशिश में लगी रही. युवक टंकी पर अपने साथ एक जहर की शीशी भी ले गया था. दरअसल, असंदरा थाना क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर के हटिया मोहल्ला निवासी जासिम पर मादक पदार्थो की तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं. जासिम पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है. इन सभी कार्रवाई को जासिम गतल बता रहा है. उसका कहना है कि उसे दूसरों के कहने पर उसे फंसाया गया और जेल भेज दिया गया. जिससे उसका घर बर्बाद हो गया है. जबकि, पुलिस का कहना है कि वह कार्रवाई से बचने और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया है. पुलिस लगातार जासिम से बातचीत कर उसे नीचे उतरने के लिए कह रही है, लेकिन जासिम बिना कोई ठोस कार्रवाई की नीचे उतरने को तैयार नहीं है. वह धमकी दे रहा है कि ऊपर कोई आया तो जहर पी लेगा...