Watch : इकाना स्टेडियम के पास लग्जरी कारों से स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस - लखनऊ में वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 25, 2023, 5:15 PM IST
|Updated : Dec 25, 2023, 5:57 PM IST
लखनऊ : यूपी के अलग-अलग शहरों में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो खतरनाक श्रेणी के हैं. ऐसा ही एक वीडियो लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी के अंतर्गत इकाना स्टेडियम के पास का वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार सवार कुछ युवक जान जोखिम में डालकर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं. बहरहाल सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार नंबर के आधार पर स्टंट में शामिल युवकों की तलाश की बात कही रही है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थाना सुशान्त गोल्फ़ सिटी के इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर कार मालिकों को ट्रैक किया जा रहा है. इस मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लापरवाही से वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्टंट बाइकर को बचाने के चक्कर में दीवान की कार पलटी
लखनऊ के हुक्का बार में धुआं उड़ाते लड़कों का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच