लोगों ने टेलिस्कोप से देखा सूर्य ग्रहण, बदलते रूप और आकार देखकर रोमांचित हुए
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ में आम जनता को सूर्य ग्रहण दिखाने के लिए रिवर फ्रंट पर सात टेलिस्कोप लगाए गए. जिनमें से पांच टेलीस्कोप से जनता ने सूर्य ग्रहण देखा (eclipse seen through telescope). बाकी दो रिर्सच टेलीस्कोप के माध्यम से वैज्ञानिकों ने सूर्य ग्रहण के बारे में अध्ययन किया. सूर्य ग्रहण के बदलते रूप और आकार से लोग काफी उत्साहित दिखे. सूर्य ग्रहण देखने के लिए सोलर चश्मे की भी व्यवस्था की गई थी. लोगों ने सोलर ग्लास से भी सूर्य ग्रहण देखा(solar eclipse with solar glasses).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST