बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़े, देखें VIDEO - security guard in banke bihari temple

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 21, 2023, 6:08 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हर रोज दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर अपनी व्यवस्थाओं को लेकर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर से प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के सुरक्षाकर्मी अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में है. मंदिर प्रशासन की अनदेखी के चलते सुरक्षा कर्मियों का खराब व्यवहार अब आम बात हो चला है. बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों का आपस में झगड़ा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी किस तरह से एक-दूसरे के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का अभद्र व्यवहार अब जगजाहिर हो चुका है. अभी हाल ही में 2 महिला सुरक्षाकर्मियों ने एजेंसी के सुपरवाइजर पर अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा भी दर्ज किया गया था. फिलहाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.