अग्निपथ योजना के जरिए किसान आंदोलन में भाग लेने वालों को दी गई सजा: जयंत सिंह - farmers protest against Agnipath scheme
🎬 Watch Now: Feature Video
अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद ने 15 जुलाई तक यूपी में 11 युवा पंचायत की रूपरेखा तैयार की हैं. इसी के चलते मंगलवार को वेस्ट यूपी के शामली जिले में रालोद की पहली युवा पंचायत हुई. पंचायत में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए. जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना के विरोध में युवा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन में खड़े होने वाले यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को अग्निपथ योजना के रूप में दंडित किया है. सरकार जानती है कि यहां किसान परिवारों के बच्चे अपने पूर्वजों से प्रेरित होकर बचपन से ही सेना भर्ती का सपना देखते हुए तैयारी करते हैं. लेकिन, अब सरकार ने सेना की नौकरी को होमगार्ड भर्ती जैसा कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST