Same Sex Marriage मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर लखनऊ के युवाओं की बेबाक राय, देखें खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 8:33 PM IST
लखनऊ : समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मंगलवार को बहुमत के आधार पर फैसला सुनाया. तीन दो के आधार पर विभाजित फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव नहीं कर सकता. इस मुद्दे पर लखनऊ में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान युवाओं ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. युवाओं का कहना है कि क्या प्राकृतिक है और क्या आप अप्राकृतिक है यह डिसाइड करने वाले हम आप कौन होते हैं. हम किसी की भावनाओं को सिर्फ इसलिए बदलना चाहते हैं क्योंकि समाज उसको स्वीकार नहीं करता है. युवाओं ने कहा कि हम किसी पर दबाव नहीं बना सकते हैं. दबाव बनाने का हक किसी को भी नहीं है. जिस तरह से हम इस धरती पर आए हैं. इसी तरह से दूसरा व्यक्ति भी धरती पर आया है, लेकिन कुछ उसकी भावनाएं हैं जो हमसे नहीं मिलती हैं. बस इतनी सी बात है. युवाओं का कहना है कि अगर किसी लड़के को एक लड़की के साथ नहीं, बल्कि एक लड़के के साथ ही भावनाएं जागृत हो रही हैं तो इसमें उसका दोष नहीं है. क्योंकि यह सब प्राकृतिक में ही आएगा जब से वह व्यक्ति पैदा हुआ तब से उसके अंदर वही फीलिंग थी उसकी फीलिंग अचानक से नहीं बदली वह उसकी पैदाइशी भावनाएं हैं.
Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला