Watch: वाराणसी सीएमओ की कुर्सी पर बैठ बनाई भौकाली रील, वायरल होने पर हड़ंकप - वाराणसी सीएमओ कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 27, 2023, 11:48 AM IST
वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के ऑफिस में बनी एक रील सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक ऑफिस में सीएमओ की कुर्सी पर बैठकर उनका कंप्यूटर चला रहा है. इसके बाद एकदम फिल्मी स्टाईल में भौकाल काटते हुए ऑफिस से बाहर निकल रहा है. मजे की बात ये है कि रील बनाने वाला शख्स कौन है? इसके बारे में किसी को नहीं पता. उसने चेहरे पर मास्क लगा रखा है लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्या कोई भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के ऑफिस में घुसकर उसके कुर्सी पर बैठ सकता है? उसका कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकता है? जिनमें कई गोपनीय और संवेदनशील फाइले फीड होती है. सीएमओ संदीप चौधरी ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत की जाएगी. रील वायरल होने के बाद से सीएमओ ऑफिस में सुरक्षा को लेकर भी बड़ी लापरवाही सामने आई है.