21 साल का हुआ सीसीएस यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने अपने 21 वर्षों की यात्रा पूरी कर ली है. ऐसे में पुरातन छात्र मिलन सम्मेलन में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की ओर से कहा गया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का पल है. यहां तैयार विद्यार्थी देशभर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. पुराने छात्र अपने विभाग से जरूर जुड़े रहे. जिससे वर्तमान में जो छात्र विभाग में जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें कुछ अनुभव और ज्ञान मिल सके. प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 5 छात्रों के साथ इस विभाग की शुरुआत हुई थी और आज यहां एडमिशन पाने के लिए लंबी लाइन की होड़ लगी हुई है. यहां से पिछले 21 सालों में पासआउट 500 से ज्यादा छात्र प्रिंट मीडिया समाचार पत्रों , टीवी चैनल और डिजिटल पत्रकारिता में अनेकों पदों पर कार्यरत है. 2016 में यहां स्नातक डिग्री, 2018 में एमफिल और पीएचडी शुरु हुई. 2021 में पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडेक्शन भी शुरु किया गया. इसी विभाग से पढ़ाई करने वाले डॉ प्रशांत कुमार जिंदल आज विभाग के निदेशक हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST