संतकबीरनगर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा घायल - land dispute in sant kabir nagar
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले जूरी गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खलीलाबाद क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने बताया कि पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इसमें छह लोग घायल हुए हैं. सभी का मेडिकल कराया जा चुका है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन किए गए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST