लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में दौड़ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं. यूपी पुलिस में 60244 पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी को प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र पर लाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
पीएसी की 12 वाहिनियों में 10 फरवरी से दौड़ शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in अथवा लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/lo से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार 10 फरवरी से 27 फरवरी तक शारीरिक दक्षता (दौड़) परीक्षा होगी. दूसरे चरण के एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती में घूसखोरी; मेडिकली फिट घोषित करने के लिए डॉक्टर ने मांगी 50 हजार की रिश्वत - UP POLICE RECRUITMENT
12 वाहिनियों में होगी दौड़ परीक्षा: 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वहिनी बरेली, 39वीं वाहिनी मिर्जापुर, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वहिनी कानपुर, 45वीं वाहिनी अलीगढ, 35वीं वाहिनी लखनऊ, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी झांसी.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम: परीक्षा को सुरक्षित ढंग से कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए सभी वाहिनियों के सेनानायक को निर्देशित किया गया है. सभी सेंटर पर सुरक्षा, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की गयी है.
यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का दावा; अगले छह माह में पूरी की जाएगी रेडियो ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया - UP POLICE REDIO RECRUITMENT