ram stambhs being built in sirohi: भगवान श्रीराम के पथ को दर्शाएंगे 290 श्रीराम स्तंभ, अयोध्या में मणिपर्वत पर लगाया जाएगा पहला स्तंभ
Published : Sep 27, 2023, 6:21 PM IST
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में अशोक सिंगल फाउंडेशन की ओर से श्रीराम स्तम्भ का निर्माण करवाया जा रहा है. अयोध्या से लेकर भगवान श्रीराम जहां-जहां से गुजरे वहां ये 290 स्तम्भ लगवाए जाएंगे. हर स्तंभ पर उस स्थान का वर्णन लिखा जाएगा. अयोध्या में मणिपर्वत पर पहला स्तम्भ लगाया जाएगा. यह स्तम्भ आबूरोड स्थित त्रिवेदी क्रॉप मार्बल इकाई में बनाए जा रहे हैं. स्तम्भ की ऊंचाई 4.5 मीटर है. स्तम्भ में सूर्य, धनुष, शिखर के साथ ही उस स्थान का वर्णन लिखा हुआ होगा. इस पत्थर की विशेषता ये है कि इसमें कभी काई (झील) नहीं जमती, न ही यह खराब होता है. यह पत्थर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर चुनार से लाए गए हैं.