शराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने किया जमकर हंगामा, देखें वीडियो..
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव में महिलाओं ने शराब ठेके को बंद कराने को लेकर जमकर हंगामा किया. शुक्रवार को करीब 25 से 30 महिलाएं इकट्ठा होकर गांव के बाहर शराब के ठेके पर पहुंची और नारेबाजी करते हुए ठेका बंद कराने की मांग करने लगीं. इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के पास शराब के ठेके की वजह से आए दिन उनके पति शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से वो परेशान हैं जिससे ठेका बंद कराने की मांग कर रही हैं. हंगामा कर रही एक महिला ने बताया कि घर चलाने के पैसे और मजदूरी के पैसों से पति शराब खरीद लेता है. इसके बाद घर में मारपीट करता है. इसी बात को लेकर आज वह इकट्ठा हुई हैं. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर बड़ौत कोतवाली पुलिस पहुंची, जिसके बाद हंगामे को शांत कराया जा सका.