बोले मेरठ सदर से विधायक रफीक अंसारी, मेरा प्रयास सभी को संतुष्ट रखना और जनता के काम आना - नेता जी के बोल वचन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 23, 2021, 11:47 AM IST

2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) होने हैं. मेरठ जिले में सिर्फ और सिर्फ मेरठ सदर विधानसभा ही ऐसी सीट है. जहां कमल को साइकिल ने रोका था. 2017 में साइकिल पर सवारी कर यहां से रफीक अंसारी (sp mla rafiq ansari) विधायक बनने में कामयाब रहे थे. रफीक अंसारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. विधायक का कहना है कि विकास कराने का काम सरकार का होता है ,उन्हें तो जो निधि मिली उसी से काम करा पाए हैं. उनका दावा है कि पार्टी पर उन्हें भरोसा है. पार्टी उनपर भरोसा करेगी और वो फिर एक बार सदर विधानसभा से सपा को जीत दिलाएंगे. सदर विधायक से और भी तमाम मोदड़ों पर बिंदुवार चर्चा की गई. विधायक कहते हैं कि क्योंकि वो विपक्षी पार्टी के विधायक हैं. सत्ता में भारतीय जनता पार्टी है. जिस वजह से वो उतना काम अपनी विधानसभा में चाहकर भी नहीं करा पाए. विधायक का कहना है कि विकास कराने का काम तो सरकार का होता है. उन्होंने सरकार में न होने के बावजूद खूब कोशिशें कीं जनता के बीच रहने की. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास सभी को संतुष्ट रखना और जनता के काम आना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.