india vs new zealand test: कानपुर पहुंचीं दोनो टीमें, रामधुन से स्वागत... - यूपी की न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के ग्रीनपार्क में 25 नवंबर से खेले जाने वाले india vs new zealand test मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी सोमवार को शहर पहुंच गए. होटल लैंडमार्क में रामधुन बजाकर उनका स्वागत किया गया. होटल पहुंचते ही सभी खिलाड़ी बायो बबल घेरे में चले गए.