विकास तो दूर 5 सालों में नहीं दिखीं मंत्री : पूर्व विधायक - SP candidate Satish Nigam
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर- शोर के साथ चुनावी मैदान में है. वहीं, बात की जाए कानपुर की तो यहां की सभी विधान सभाओं में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर है. कल्याणपुर विधानसभा में भी यही स्थिति है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक सतीश निगम तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार में मंत्री नीलिमा कटियार चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. ETV bharat से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि 5 सालों में इलाके में विकास की बात तो दूर, मंत्री तक नहीं दिखीं. उन्होंने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं का बहुत अभाव है. अगर इस बार वे चुनाव जीत कर आते हैं तो वे सबसे पहले महिलाओं के लिए पीजी कॉलेज का निर्माण कराएंगे. इसके अलावा कल्याणपुर में पीजीआई अस्पताल खोलेंगे.