गणित-फिजिक्स के आसान प्रश्न पत्र से अभ्यर्थियों के खिले चेहरे, परीक्षा के पहले लग रहा था डर - आजमगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ः यूपी बोर्ड की हो रही परीक्षा के 11वें दिन शनिवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट गणित और फिजिक्स का पेपर था. कठिन विषयों के प्रश्न पत्र के दिन जहां जिला प्रशासन ने जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी सेंटरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे, वहीं परीक्षा देकर निकलने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि निश्चित रूप से हम लोग डरे हुए थे, लेकिन आसान प्रश्न पत्रों ने हम लोगों की राह आसान कर दी. पेपर देने के पहले बहुत डर लग रहा था, लेकिन पेपर इतना सरल था कि हमने सब प्रश्न हल किए हैं. उम्मीद है कि अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे. इस परीक्षा में हाईस्कूल के 106831 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 85315 परीक्षार्थी शामिल हुए.