क्या बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे मुलायम के समधी, जानिए सिरसागंज विधानसभा के लोगों का मूड ? - public opinion on sirsaganj assembly firozabad
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद : UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव के सामने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती है. यह सीट समाजवादी पार्टी के प्रभाव वाली मानी जाती है. साल 2012 में नए परिसीमन के बाद यह सीट बजूद में आई थी. इस सीट के लिए हुए चुनावों में दोनों बार साल 2012 और 2017 में सपा के हरिओम यादव ने ही जीत दर्ज कर बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. इस सीट पर अभी तक बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में विधायक हरिओम यादव के सामने न केवल खुद की बल्कि बीजेपी की प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. जातीय आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर यादव और ठाकुर वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ओवर ऑल इस सीट पर अभी तक सपा का ही प्रभाव रहा है. वैसे तो हरिओम यादव की गिनती कदावर नेताओं में की जाती है. वह एक बार शिकोहाबाद तो दो बार सिरसागंज से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में क्या कहते हैं विधायक हरिओम यादव के समर्थक उनसे खुद ही सुनिए...
Last Updated : Jan 14, 2022, 11:01 PM IST