झांसी में बीच सड़क पर कार में लगी आग, हुआ भयानक विस्फोट - बरुआसागर थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के झांसी में बरुआसागर थाना क्षेत्र में झांसी-मऊरानीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर में कार में भयानक धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि इस कार का उपयोग सवारी ढोने के लिए होता था. कार बरुआसागर से झांसी की ओर आ रही थी. शॉट सर्किट के कारण कार में आग लगने का अनुमान है. आग लगने के कुछ देर बाद सीएनजी सिलिंडर में भारी विस्फोट हुआ. घटना की सूचना पर दमकल की टीम को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी पर स्थानीय बरुआसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर नियंत्रण के बाद ट्रैफिक चालू कराया गया.