प्रतापगढ़ में सीएमओ ने डॉक्टरों की लगाई फटकार - कंट्रोल रूम के पास मोटर साइकिल खडी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़: जिला सीएमओ ऑफिस में कंट्रोल रूम मे देखने पहुंचे सीएमओ का पारा तब चढ़ गया, जब उन्हें कंट्रोल रूम के पास मोटर साइकिल खडी दिखी. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. उसके बाद उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है इसलिए छोड़ दे रहे हैं आइंदा अगर यहां बाइक खड़ी होती है तो सुजा लगाकर पंचर कर दूंगा.दरअसल, सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव मंगलवार की दोपहर अचानक सीएमएस ऑफिस के बगल बने कंट्रोल रूम में पहुंचे तो डॉक्टरों व कर्मचारियों में खलबली मच गई.उन्होंने पहले अस्पताल का जायजा लिया. वहीं इस दौरान कंट्रोल रूम के अंदर बरांडे में खड़ी बाइक देख वह भड़क गए. जिसके बाद सीएमओ ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई.