चुनावी चौपाल : ग्रामीण बोले- योगी बाबा के राज में महंगाई से हुए बेहाल, अखिलेश यादव से जगी आस - सपा-भाजपा सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर : जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है. लोगों में सपा-भाजपा सरकार को लेकर खूब राय बनती-बिगड़ती नजर आ रही है. ईटीवी भारत के चुनावी चौपाल में ऐसे नजारे खूब देखने को मिल रहे हैं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नौसढ़ चौक पर आयोजित चौपाल में लोगों ने योगी सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर भड़ास निकाली तो अखिलेश सरकार को योगी से बेहतर करार दिया. लोगों ने कहा कि अगर अखिलेश सरकार में दी गई एंबुलेंस और अन्य सुविधाएं नहीं रही होती तो लोग कोरोना काल में अस्पताल नहीं जा पाते. यही नहीं तमाम बवाल में लोगों को बचाने समय से पुलिस भी नहीं पहुंच पाती. लोगों का आरोप था कि शहर की सारी गंदगी और कूड़ा कचरा नौसढ़ क्षेत्र के एकला बंधे पर फेंक दिया जा रहा है. जिससे आसपास के लोगों का जीवन दूभर हो गया है. गंदगी के उठते अम्बार और बदबू से लोग संक्रमित हो रहे हैं. पीड़ित लोग अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर हैं.