पुलिस की हथकड़ी से कैसे फरार हो रहा कैदी...देखें CCTV फुटेज - पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के जौनपुर में बुधवार को महाराजगंज पुलिस के शिकंजे से लूट का आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल परिसर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. आरोपी के हथकड़ी से फरार होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो रहा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी उसे दौड़ाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुलिस महाराजगंज में लूट के आरोपी को मेडिकल के लिए ले जा रही थी. इस दौरान पुलिस तीन अपराधी को एक साथ लाई थी. इन्हीं में से एक आरोपी जिसका नाम सौरभ सिंह है वह कस्टडी से हथकड़ी में से हाथ निकालकर अस्पताल के पीछे से फरार हो गया. सौरभ के साथ के दो आरोपी कपिल गौड़ निवासी मस्थरी रवि निवासी मस्थरी थाने से सिपाही के साथ मेडिकल मुआयना कराने आए थे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सीओ चोब सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि बाद में किसी तरह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.