मऊ: वेतन नहीं मिलने से नाराज बीएसएनएल कर्मियों ने की भूख हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के मऊ जिले में नगर क्षेत्र के भुजौटी स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर भूख हड़ताल की. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समय से वेतन देने के साथ ही उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की बात कही. अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों का वेतन समय से नहीं दिया जाता है. जनवरी महीने से ही वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मचारी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है. सरकार से पांच सूत्रीय मांग लगातार उठायी जा रही है, जिसमें से एक मांग वीआरएस को पूरा किया गया है.