भारतीय जनता पार्टी है गुंडों की पार्टी : पूर्व विधायक भगेलू राम - up assembly election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर: बसपा से तीन बार विधायक रहे भगेलूराम को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला है. सपा ने उन्हें कादीपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा से टिकट मिलने के बाद पूर्व विधायक भगेलूराम ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर सीएम योगी ने अपने खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस ले लिए और दूसरों को गुंडे की पार्टी बता रहे हैं. अखिलेश यादव के ऊपर कोई मुकदमा नहीं है. गुंडों की पार्टी असल में भारतीय जनता पार्टी है. इसके साथ ही अपने खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा विधायक राजेश गौतम को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक राजेश गौतम पांच साल दिखाई नहीं दिए. लोगों के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए. इसीलिए जनता उन्हें खदेड़ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST