अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ड्रोन के माध्यम से बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश नाकाम रही. अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन को एंटीड्रोन सिस्टम से गिरा दिया गया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन राम मंदिर परिसर तक कैसे पहुंचा और उसे उड़ाने वाला अज्ञात व्यक्ति कौन है.
घटना राम जन्मभूमि परिसर गेट नंबर 3 के पास की है. देर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर राम मंदिर के गेट नंबर 3 से बाहर आ रहे थे. इस बीच शाम 7:00 बजे अचानक एक ड्रोन उड़ते हुए सुरक्षा पॉइंट पर आकर गिरा. इसको देखने के बाद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. पूरे परिसर में वायरलेस की गूंज होने लगी तो सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. एटीएस टीम सहित सुरक्षा एजेंसियां गेट पर पहुंची. घटना की जांच कर ड्रोन को जप्त कर लिया गया है.
जन्मभूमि थाना के एसआई सुनील कुमार के तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसमें बताया गया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अन्दर ड्यूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने ड्रोन कैमरा को प्रतिबन्धित क्षेत्र में उड़ाते हुये जानबूझ कर गिराया. ऐसा प्रतीत होता है कि महाकुम्भ के चलते मन्दिर परिसर में श्रद्धालुगणों की भारी भीड़ को देखते हुए, ड्रोन कैमरा गिराया गया. जिससे मन्दिर परिसर में भगदड़ हो जाये व मन्दिर परिसर में भारी संख्या में जनहानि हो जाए.
क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी के मुताबिक राम जन्मभूमि परिसर के पास एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. जो लगभग ढाई किलोमीटर की रेंज में उड़ने वाले ड्रोन पर नजर रखता है. देर शाम ड्रोन दौड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद एंटीड्रोन सिस्टम के माध्यम से उसे गिराया गया. ड्रोन को उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 1200 करोड़ का बिजनेस, 500 करोड़ ED ने किए सीज, 5 साल जेल में गुजारने वाले बिजनेसमैन बाबा की हैरान करने वाली स्टोरी