गाज़ियाबाद में बुजुर्ग को रौंदकर फरार हुआ कार चालक, आरोपी की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस - Ghaziabad police in search of accused
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स को एक गाड़ी ने कुचल दिया. वीडियो में साफ तौर पर इस पूरी घटना को देखा जा सकता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह घटना 30 मार्च की है. कोतवाली इलाके में बुजुर्ग अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आते हुए बुजुर्ग को रौंदते हुए फरार हो जाती है. बुजुर्ग वहीं पड़ा तड़पता रहा. आनन-फानन में घर वालों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार चालक ने जान-बूझकर बुजुर्ग को कार से रौंदा और फरार हो गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बताया जाता है कि गाड़ी में कुछ युवक सवार थे. पुलिस का कहना है कि जिस तरह की शिकायत आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस बीच वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST