thumbnail

दस वर्षों से पेयजल की किल्ल्त झेल रहे लोग धरने पर बैठे

By

Published : Dec 6, 2021, 8:38 PM IST

महोबा में देश और प्रदेश की सरकारें भले हर घर में पेयजल पहुंचाने का दावा करती हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. सरकारों के प्रयासों पर प्रशासनिक लापरवाही भारी पड़ रही है. जिसका नतीजा है कि बीते 10 सालों से पानी को तरस रहे बुंदेलों ने पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सदर तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल मामला जिला मुख्यालय स्थित कबरई ब्लॉक (District Headquarters Kabrai Block) के पीछे सुभाषनगर मोहल्ले का है. यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते 10 सालों से पूरे मोहल्ले में पेयजल की काफी किल्लत है. जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गई, लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगती. जिलाधिकारी को भी पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस है. हालात यह हैं कि स्थानीय लोगों को पानी भरने के लिए एक किलोमीटर जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया. उन लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.