Video: महराजगंज में महिला ने आत्महत्या का प्रयास, खटिया पर लादकर दौड़ी पुलिस, जानें फिर क्या हुआ - MAHARAJGANJ NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 5:01 PM IST
महराजगंज : जिले में मंगलवार को पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि नौतनवा कस्बे के बाल्मीकि नगर वार्ड में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की कोशिश की. सूचना पर मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस महिला को खटिया पर लादकर दौड़ पड़ी और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कुसुम नाम की महिला की हालत काफी गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.