ETV Bharat / state

सवा बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष; फरसा और कुल्हाड़ी से दो भाइयों को काटा - BLOODY STRUGGLE FOR LAND IN AGRA

आगरा में पांच साल पुराने जमीन विवाद में दो भाइयों का कत्ल, ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, मां और बेटे की हालत गंभीर

Etv Bharat
जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 4:29 PM IST

आगरा: यूपी के आगरा जिले के खंदौली थाना इलाके के पुरा लोधी गांव के एक खेत में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में चचेरे भाई के परिवार ने सगे चाचा के दो भाइयों की हत्या कर दी. हमले में घायल एक महिला और एक युवक का इलाज चल रहा है. ये खूनी संघर्ष करीब 20 मिनट तक चला. जिसमें आरोपी परिवार ने एक एक करके पहले सगे भाईयों की हत्या की. बचाव में आई परिवार की महिला और युवक को अधमरा कर दिया. सूचना के एक घंटे बाद गांव में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने भी भाइयों का शव देखा तो उनकी रूह कांप उठी. इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हैं. घरों पर ताले लटके हुए हैं. पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुटी है.

दरअसल, घटना मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे का है. गांव पुरा लोधी निवासी रघुवीर सिंह अपने बेटे अनिल और विनय के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था. खेत पर जाने के रास्ते में चचेरे भाई बेताल सिंह और उसके परिजनों ने रघुवीर को ट्रैक्टर खेत से ले जाने से रोक दिया. जिस पर रघुवीर ने बेटे अनिल और विनय को दूसरे रास्ते से खेत पर ट्रैक्टर लेकर जाने को भेज दिया. जिसके बाद बेताल सिंह के परिजनों और रघुवीर में विवाद होने लगा. तभी बेताल और उसके परिजन ने रघुवीर पर हमला कर दिया.

जमीन के लिए बहाया अपनों का खून (Video Credit; ETV Bharat)

मृतक रघुवीर सिंह के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि मेरे जाने के बाद बेताल सिंह, राहुल, रूबी, श्रीकिशन, माया देवी, सत्यप्रकाश का पिता रघुवीर से विवाद हुआ. आरोपियों ने लाठी डंडे, फावड़ा, कुल्हाड़ी और फरसे से हमला बोल दिया. उन्हें बेरहमी से पीटा. फरसे,फावड़ा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए. जिसमें मेरे पिता रघुवीर की मौके पर मौत हो गई. पिता रघुवीर सिंह की चीख सुनकर चाचा सत्यपाल पहुंचे तो उनपर भी आरोपियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मेरी मां सरोज देवी और भाई देवानंद पहुंचे तो उनके साथ ही भी मारपीट की. जब चाचा सत्यपाल को अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेरी मां और भाई की हालत गंभीर हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं अनिल कुमार ने बताया कि, मेरे दादा होती लाल और आरोपी बेताल के पिता राम सिंह ने झरना नाला के समीप गांव गुड़ा में 72 बीघा खेत खरीदा था. दोनों के परिवार उस जमीन का बिना बंटवारे के आपसी सहमति से जोत रहे थे. बाबा होती लाल की मौत के बाद मेरे पिता रघुवीर और बेताल ने भी हिस्से नहीं बांटे. आपसी सहमति से दोनों अपने-अपने हिस्से की जमीन पर खेती करने लगे. अब बेताल के अपने खेतों से होकर रघुवीर सिंह के ट्रैक्टर को नहीं निकलने दे रहा. जिसको लेकर ही दोनों में विवाद चल रहा था.

इस पूरे मामले पर अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि, मैंने पिता पर हुए हमले की सूचना पहले स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद मैंने डॉयल 112 पर कॉल किया. कहा कि आरोपियों ने मेरे पिता, चाचा, मां और भाई को मार डाला. खेत से ट्रैक्टर निकालने पर आरोपियों से कहासुनी हुई थी. लखनऊ कॉल करने के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर आई. इस बारे में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, चचेरे भाइयों की हत्या में आरोपी फरार हैं. इस मामले में फील्ड यूनिट, एसओजी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं.

पीड़ित अनिल कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आलू की खुदाई के समय भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. तब भी पुलिस मौके पर आई थी. लेकिन, उन्होंने उस समय सख्त कार्रवाई नहीं की. पिछले पांच सालों से खेत के बंटवारे का विवाद चल रहा है. रघुवीर पक्ष के सत्यवीर और बेताल सिंह ने सवा बीघा खेत पांच साल पहले खरीदा था. खेत से हाईटेंशन लाइन निकलती है. दोनों चाहते थे कि हाईटेंशन लाइन वाला हिस्सा उनके पास नहीं आए. इसी वजह से बंटवारा नहीं हो पा रहा.

वहीं एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि, अनिल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बेताल, उसके बेटे सत्यप्रकाश, राहुल, सत्येंद्र, पत्नी किताबश्री, भतीजे कृष्णा और थान सिंह नामजद किए हैं. आरोपी फरार हैं. उनके घरों पर ताला लगे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने कहा- लिव इन रिलेशन में रहने वालों पर चल सकता है दहेज हत्या का मुकदमा

आगरा: यूपी के आगरा जिले के खंदौली थाना इलाके के पुरा लोधी गांव के एक खेत में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में चचेरे भाई के परिवार ने सगे चाचा के दो भाइयों की हत्या कर दी. हमले में घायल एक महिला और एक युवक का इलाज चल रहा है. ये खूनी संघर्ष करीब 20 मिनट तक चला. जिसमें आरोपी परिवार ने एक एक करके पहले सगे भाईयों की हत्या की. बचाव में आई परिवार की महिला और युवक को अधमरा कर दिया. सूचना के एक घंटे बाद गांव में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने भी भाइयों का शव देखा तो उनकी रूह कांप उठी. इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हैं. घरों पर ताले लटके हुए हैं. पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुटी है.

दरअसल, घटना मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे का है. गांव पुरा लोधी निवासी रघुवीर सिंह अपने बेटे अनिल और विनय के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था. खेत पर जाने के रास्ते में चचेरे भाई बेताल सिंह और उसके परिजनों ने रघुवीर को ट्रैक्टर खेत से ले जाने से रोक दिया. जिस पर रघुवीर ने बेटे अनिल और विनय को दूसरे रास्ते से खेत पर ट्रैक्टर लेकर जाने को भेज दिया. जिसके बाद बेताल सिंह के परिजनों और रघुवीर में विवाद होने लगा. तभी बेताल और उसके परिजन ने रघुवीर पर हमला कर दिया.

जमीन के लिए बहाया अपनों का खून (Video Credit; ETV Bharat)

मृतक रघुवीर सिंह के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि मेरे जाने के बाद बेताल सिंह, राहुल, रूबी, श्रीकिशन, माया देवी, सत्यप्रकाश का पिता रघुवीर से विवाद हुआ. आरोपियों ने लाठी डंडे, फावड़ा, कुल्हाड़ी और फरसे से हमला बोल दिया. उन्हें बेरहमी से पीटा. फरसे,फावड़ा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए. जिसमें मेरे पिता रघुवीर की मौके पर मौत हो गई. पिता रघुवीर सिंह की चीख सुनकर चाचा सत्यपाल पहुंचे तो उनपर भी आरोपियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मेरी मां सरोज देवी और भाई देवानंद पहुंचे तो उनके साथ ही भी मारपीट की. जब चाचा सत्यपाल को अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मेरी मां और भाई की हालत गंभीर हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं अनिल कुमार ने बताया कि, मेरे दादा होती लाल और आरोपी बेताल के पिता राम सिंह ने झरना नाला के समीप गांव गुड़ा में 72 बीघा खेत खरीदा था. दोनों के परिवार उस जमीन का बिना बंटवारे के आपसी सहमति से जोत रहे थे. बाबा होती लाल की मौत के बाद मेरे पिता रघुवीर और बेताल ने भी हिस्से नहीं बांटे. आपसी सहमति से दोनों अपने-अपने हिस्से की जमीन पर खेती करने लगे. अब बेताल के अपने खेतों से होकर रघुवीर सिंह के ट्रैक्टर को नहीं निकलने दे रहा. जिसको लेकर ही दोनों में विवाद चल रहा था.

इस पूरे मामले पर अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि, मैंने पिता पर हुए हमले की सूचना पहले स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद मैंने डॉयल 112 पर कॉल किया. कहा कि आरोपियों ने मेरे पिता, चाचा, मां और भाई को मार डाला. खेत से ट्रैक्टर निकालने पर आरोपियों से कहासुनी हुई थी. लखनऊ कॉल करने के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर आई. इस बारे में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, चचेरे भाइयों की हत्या में आरोपी फरार हैं. इस मामले में फील्ड यूनिट, एसओजी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं.

पीड़ित अनिल कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आलू की खुदाई के समय भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. तब भी पुलिस मौके पर आई थी. लेकिन, उन्होंने उस समय सख्त कार्रवाई नहीं की. पिछले पांच सालों से खेत के बंटवारे का विवाद चल रहा है. रघुवीर पक्ष के सत्यवीर और बेताल सिंह ने सवा बीघा खेत पांच साल पहले खरीदा था. खेत से हाईटेंशन लाइन निकलती है. दोनों चाहते थे कि हाईटेंशन लाइन वाला हिस्सा उनके पास नहीं आए. इसी वजह से बंटवारा नहीं हो पा रहा.

वहीं एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि, अनिल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बेताल, उसके बेटे सत्यप्रकाश, राहुल, सत्येंद्र, पत्नी किताबश्री, भतीजे कृष्णा और थान सिंह नामजद किए हैं. आरोपी फरार हैं. उनके घरों पर ताला लगे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने कहा- लिव इन रिलेशन में रहने वालों पर चल सकता है दहेज हत्या का मुकदमा

Last Updated : Oct 9, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.