अखिलेश-जयंत की साझा रैली में बेकाबू दिखे कार्यकर्ता, पार्टी नेताओं ने कहा-जोश हाई है - Parivartan Sankalp Rally in Meerut
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : क्रांतिधरा मेरठ के दबथुवा में मंगलवार को रालोद औऱ समाजवादी पार्टी की चुनावी रैली में दोनों पार्टियों के समर्थक बेकाबू दिखे. पुलिस औऱ प्रशासन की जो सुरक्षा तैयारी थी वो पंगु नजर आई. हद तो तब हो गई जब दोनों दलों की इस परिवर्तन संकल्प रैली में कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे तक में घुस आए. बता दें कि दोनों दलों के नेता रैली को लेकर दावा करते आ रहे थे कि ये गठबंधन की ऐतिहासिक रैली होगी. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि क्रांतिधरा मेरठ से हमेशा बदलाव की शुरुआत हुई है. कहा कि सरकार की नीतियों का विरोध लगातार हो रहा है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार के वादे जुमले निकले जिससे अब जनता गठबंधन की तरफ देख रही है. ऐसे में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का जोश हाई है.
Last Updated : Dec 7, 2021, 10:38 PM IST