भदोही में हाफ मैराथन का आयोजन, 8 देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग - half marathon
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में कई विदेशी धावकों के साथ देश के कई इलाकों से आए धावकों ने दौड़ लगाई. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में केन्या से आए धावकों को दूसरे और तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा. इस मैराथन में आर्मी के जवान सत्येंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेता धावकों को जिलाधिकारी ने पृरस्कृत किया. इस आयोजन में आठ देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.