योगी सरकार को हटाएंगे किसान, बोले-हमारी नहीं सरकार की आय हुई दोगुनी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - farmers angry
🎬 Watch Now: Feature Video
रवि की फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. ऐसे में खाद और बीज की किल्लत देखने को मिल रही है. खासकर, बुंदेलखंड के जिलों में कृषि को तमाम समस्याएं हैं. लिहाजा, ईटीवी भारत बांदा के किसानों के बीच वर्तमान परिस्थितियों को जानने की कोशिश की. बांदा शहर की गल्ला मंडी में खाद विक्रय केंद्र में जाकर किसानों के साथ चुनावी चौपाल की. जिस पर किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं. किसानों से पूछा कि, आखिर जिस नेता को उन्होंने पिछले चुनाव में जिताकर जनप्रतिनिधि बनाया था. वह क्या उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा. इस पर किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए वर्तमान विधायक पर कई आरोप लगाए और इस चुनाव में अपनी गलती न दोहराने की बात कही. उन्होंने कहा 2022 के चुनाव में योगी सरकार को किसान हटाएंगे.