कोरोना का डर: चाइनीज पिचकारी और रंगों से दूर भाग रहे लोग - कोरोना का डर
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: होली के रंगों पर भी कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है. इस बार बाजार में मौजूद चाइनीज पिचकारी और रंगों से लोग दूरी बना रहे हैं. इंडिया मेड रंग और पिचकारी खरीदने पर ही ग्राहकों का जोर है. दुकानदारों का कहना है कि जो सामान कोरोना वायरस फैलने से पहले यहां आ गया, वही सामान बाजार में देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन से कोई सामान नहीं आया है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहक कोरोना के डर से न तो चाइनीज पिचकारी खरीद रहे हैं और न ही रंग. ग्राहकों को डर है कि कहीं रंग और पिचकारी की वजह से कोरोना वायरस का असर उन तक न पहुंच जाए.