ETV Bharat / state

लखनऊ में आज 15 मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानें रूट - LUCKNOW TRAFFIC DIVERSION

लखनऊ में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हो चुकी है. जानिए किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन.

लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 9:54 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 11:54 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज यानी सोमवार को भूटान नरेश जिग्में खेसर नामग्याल वांगचुक रहेंगे. वह राजभवन और गोमती नगर स्थित होटल ताज में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके चलते शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के चलते शहर में 15 मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. हेल्थ इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, शव वाहन व वीआईपी कार्यक्रम की परमिशन रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.


इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन

  1. समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक डिगडिगा चौराहा, अम्बेडकर उद्यान चौराहा या 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  2. ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  3. कमता चौराहा से शहीद पथ की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  4. शहीद पथ तिराहा (कानपुर रोड) से शहीद पथ की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक अवध चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  5. पालीटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पालीटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  6. सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  7. हजरतगंज चौराहे से राजभवन की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रॉयल होटल चौराहा, बर्लिग्टन चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  8. करियप्पा चौराहे से लालबत्ती और कटाई पुल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कुॅवरजगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, बंग्लाबाजार चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

शाम 7 बजे इन मार्ग पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

  1. बंदरिया बाग चौराहा से ट्रैफिक राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, सिसेंडी चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  2. डीएसओ चौराहा से ट्रैफिक राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  3. हजरतगंज चौराहा से ट्रैफिक डीएसओ चौराहा/राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रॉयल होटल चौराहा, सिसेंडी तिराहा, लालबत्ती चौराहा या पार्क रोड चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  4. समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक डिगडिगा चौराहा, अम्बेडकर उद्यान चौराहा अथवा 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  5. ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  6. पॉलिटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पॉलिटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  7. सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.



यह भी पढ़ें: गजब! कोच्चि जैसी यूपी में वॉटर मेट्रो, लखनऊ-अयोध्या समेत इन शहरों से चलेगी, जानिए
यह भी पढ़ें: लखनऊ में विदेशी सब्जियों की खेती कर कमा रहे मोटा मुनाफा, जानिए इनकी सफलता की कहानी

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज यानी सोमवार को भूटान नरेश जिग्में खेसर नामग्याल वांगचुक रहेंगे. वह राजभवन और गोमती नगर स्थित होटल ताज में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके चलते शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के चलते शहर में 15 मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है. हेल्थ इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, शव वाहन व वीआईपी कार्यक्रम की परमिशन रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.


इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन

  1. समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक डिगडिगा चौराहा, अम्बेडकर उद्यान चौराहा या 1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  2. ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  3. कमता चौराहा से शहीद पथ की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  4. शहीद पथ तिराहा (कानपुर रोड) से शहीद पथ की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक अवध चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  5. पालीटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पालीटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  6. सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आई0टी0 चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  7. हजरतगंज चौराहे से राजभवन की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रॉयल होटल चौराहा, बर्लिग्टन चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  8. करियप्पा चौराहे से लालबत्ती और कटाई पुल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कुॅवरजगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, बंग्लाबाजार चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

शाम 7 बजे इन मार्ग पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

  1. बंदरिया बाग चौराहा से ट्रैफिक राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, सिसेंडी चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  2. डीएसओ चौराहा से ट्रैफिक राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  3. हजरतगंज चौराहा से ट्रैफिक डीएसओ चौराहा/राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रॉयल होटल चौराहा, सिसेंडी तिराहा, लालबत्ती चौराहा या पार्क रोड चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  4. समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक डिगडिगा चौराहा, अम्बेडकर उद्यान चौराहा अथवा 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  5. ताज अंडरपास से ताज होटल की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  6. पॉलिटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पॉलिटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  7. सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.



यह भी पढ़ें: गजब! कोच्चि जैसी यूपी में वॉटर मेट्रो, लखनऊ-अयोध्या समेत इन शहरों से चलेगी, जानिए
यह भी पढ़ें: लखनऊ में विदेशी सब्जियों की खेती कर कमा रहे मोटा मुनाफा, जानिए इनकी सफलता की कहानी

Last Updated : Feb 3, 2025, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.