भाजपा की जीत, प्रदेश में कानून व्यवस्था की जीत: बृजेश पाठक - ला निर्वाचन अधिकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी के बृजेश पाठक ने जीत हासिल की. बृजेश पाठक को कुल 107299 वोट मिले. इस सीट से निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गांधी उर्फ राजू गांधी (Samajwadi party raju gandhi) को कुल 67687 वोट मिल पाए. जीत मिलने के बाद बृजेश पाठक ने कहा कि सभी सीटों पर भाजपा एक तरफा जीत रही है. उन्होंने कहा कि प्रचंड लहर भाजपा की चल रही है. विपक्ष जब हारते है तो इसका ठीकरा ईवीएम को देते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST