कुशीनगर: प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह साबित कर दिखाया है अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई वो और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के किशन सोशल मीडिया वेबसाइट निषाद ने. दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई और शादी के पवित्र बंधन में बंधकर मुकम्मल हो गई.
रविवार रात भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार, किशन और थूई ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाया, अंगूठी पहनाई और सात फेरे लिए. शादी समारोह में परिवार और गांव के लोगों ने खुशी-खुशी हिस्सा लिया और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. यह शादी न केवल दो संस्कृतियों के मिलन का प्रतीक बनी, बल्कि यह साबित कर दिया कि सच्चे प्यार के लिए न कोई भाषा की बाधा होती है, न ही दूरी मायने रखती है.
फेसबुक से शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी: कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव के रहने वाले किशन निषाद और अमेरिका की थूई वो की मुलाकात साल 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर हुई. किशन ने बताया कि दोनों की पहली बातचीत ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत वॉट्सऐप पर शिफ्ट हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. किशन अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि थूई अमेरिका में नेल आर्ट डिजाइनर है. उसकी मंथली सैलरी 9 हजार डॉलर (करीब 7.80 लाख रुपये) है.
2021 में पहली बार भारत आई थीं थूई: थूई ने जब पहली बार भारत आने का फैसला किया, तब दोनों की दिल्ली में पहली मुलाकात हुई. कुछ दिन साथ बिताने के बाद वह वापस अमेरिका लौट गई, लेकिन उनकी बातचीत लगातार जारी रही. धीरे-धीरे दोनों को यकीन हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अपने-अपने परिवारों से इस बारे में बात की.
थूई ने भारतीय रीति-रिवाजों को करीब से जानने और किशन के परिवार से मिलने के लिए 2023 में दीवाली के समय भारत का दौरा किया. वह अपने एक दोस्त के साथ आईं और किशन के गांव पहुंचीं. गांव में कुछ दिन बिताने के बाद उन्होंने भारतीय संस्कृति और पारिवारिक जीवन को समझा. किशन के परिवार ने भी उसे पूरे दिल से अपनाया. किशन की मां सोनकली बताती हैं, थूई बहुत संस्कारी और समझदार लड़की है. वह हमें बहुत सम्मान देती है.
माता-पिता ने दी शादी को मंजूरी: थूई के माता-पिता वियतनाम में रहते हैं. शादी से पहले किशन उनके पास वियतनाम गया और उनके पिता से मुलाकात की. थूई ने अपने पिता को किशन के बारे में बताया और उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. हालांकि, वीजा संबंधी दिक्कतों की वजह से थूई के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन वे इस रिश्ते से बेहद खुश हैं.
भारतीय संस्कृति ने थूई का जीता दिल: शादी के बाद थूई ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे भारतीय संस्कृति और यहां की पारिवारिक परंपराएं बहुत पसंद आईं. यहां लोग बहुत प्यार करने वाले होते हैं. किशन का परिवार भी बहुत अच्छा है और मुझे अपनापन महसूस होता है. उन्होंने यह भी बताया कि भाषा की थोड़ी समस्या जरूर होती है, लेकिन किशन उनके लिए सब आसान कर देता है.
अब अमेरिका जाने की तैयारी: थूई ने शादी से पहले किशन के परिवार को कई गिफ्ट भेजे थे. किशन की मां सोनकली ने बताया कि थूई ने शादी से पहले ही हमें बहुत सारे गिफ्ट भेजे थे. मेरे पति के लिए 60 हजार रुपये की घड़ी और महंगे जूते भेजे. पूरे परिवार के लिए कपड़े भी आए थे. जब पहली बार मेरी थूई से बात हुई थी, तभी उसने हमारा एड्रेस मांगा और पार्सल भेज दिए थे. अब 6 फरवरी को किशन अमेरिका जाने की तैयारी कर रहा है, जबकि किशन का परिवार पंजाब शिफ्ट होगा.
दादा बोले-यह सब भगवान की मर्जी: किशन की बहन ने कहा कि आज हमारे घर में बहुत खुशी का माहौल है. भाभी बहुत अच्छी हैं. भाषा को लेकर थोड़ी परेशानी है, लेकिन अब हम समझने लगे हैं और भाभी भी हमें समझने लगी हैं. किशन के दादा ने इस मौके पर कहा कि जो भगवान की मर्जी होती है, वही होता है. बच्चों ने जब फैसला कर लिया तो उनकी खुशी में ही हमारी खुशी है. पूरे गांव को भी दावत दी गई है. गांव के लोग इस अनोखी शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे. किशन और थूई की शादी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
प्यार की मिसाल बनी यह शादी: किशन और थूई की यह अनोखी प्रेम कहानी इस बात की मिसाल है कि सच्चे प्यार के आगे कोई सरहद नहीं होती. अब शादी के बाद दोनों अमेरिका में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़ें: मखाना बास्केट बनेंगे गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे जिले, खेती के लिए किसानों को 40000 रुपए सब्सिडी