ETV Bharat / state

Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म में गिरे 2 यात्री, RPF ने ऐसे बचाई जान - CHANDAULI NEWS

रविवार को आनंद विहार-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (18428) में यात्रा कर रहे दोनों यात्री.

डीडीयू स्टेशन पर टला बड़ा हादसा
डीडीयू स्टेशन पर टला बड़ा हादसा (Photo credit: CCTV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 2:03 PM IST

चंदौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू स्टेशन) से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दो यात्री प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए. इस दौरान आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से दोनों यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. जिसके बाद यात्रियों को उसी ट्रेन में आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

डीडीयू स्टेशन पर टला बड़ा हादसा (Video credit: ETV Bharat)

आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक, रविवार को आनंद विहार-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (18428) में यात्रा कर रहे दो यात्री सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इस दौरान ट्रेन चल दी. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गये. मौके पर तैनात आरपीएफ और स्पोर्ट्स स्टाॅफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दोनों यात्रियों की जान बच गई. जवानों ने तुरंत दौड़कर यात्रियों को प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ जवानों की सराहना की.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. दोनों यात्रियों का आरक्षण इसी ट्रेन में था और उनके आग्रह पर ट्रेन को रोका गया. सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को उसी ट्रेन में आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सीख है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना कितना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : झांसी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ मेले में जा रहे यात्री ट्रेन के नीचे आने से बचे - JHANSI STAMPEDE

चंदौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू स्टेशन) से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दो यात्री प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए. इस दौरान आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता से दोनों यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. जिसके बाद यात्रियों को उसी ट्रेन में आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

डीडीयू स्टेशन पर टला बड़ा हादसा (Video credit: ETV Bharat)

आरपीएफ प्रभारी के मुताबिक, रविवार को आनंद विहार-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (18428) में यात्रा कर रहे दो यात्री सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे थे. इस दौरान ट्रेन चल दी. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गये. मौके पर तैनात आरपीएफ और स्पोर्ट्स स्टाॅफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दोनों यात्रियों की जान बच गई. जवानों ने तुरंत दौड़कर यात्रियों को प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ जवानों की सराहना की.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. दोनों यात्रियों का आरक्षण इसी ट्रेन में था और उनके आग्रह पर ट्रेन को रोका गया. सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को उसी ट्रेन में आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि यह घटना रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सीख है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करना कितना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : झांसी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ मेले में जा रहे यात्री ट्रेन के नीचे आने से बचे - JHANSI STAMPEDE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.