Positive Bharat Podcast : कहानी जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की...
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के पॅाडकास्ट में हम एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी आपको सुना रहे हैं. तारीख 27 फरवरी 2019, अभिनंदन ने अपने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के आधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया (Wing Commander Abhinandan Vardhaman MiG-21 jet). इस घटना में विंग कमांडर अभिनंदन का जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उन्हें पीओके के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Pakistan). इसके कुछ समय बाद पाकिस्तान की गिरफ्त में रहे अभिनंदन के कुछ वीडियो भी सामने आए, उनके चेहरे पर खून लगा था. सूचना थी कि जब अभिनंदन के जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, वे पाराशूट की सहायता से जमीन पर उतरे, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर उनके साथ मारपीट की (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Arrested). इसके बाद पाकिस्तानी सैना ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया. भारत लौटने के बाद कराई गई अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में उनकी पसलियों में चोट होने की पुष्टि हुई, साथ ही उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट का खुलासा हुआ. यह माना जा रहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन को यह चोटें पाकिस्तान सेना की गिरफ्त में रहने के दौरान लगीं. इसी दौरान एक नया वीडियो सामने आया (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Video), जिसमें अभिनंदन पाकिस्तान और भारत के बीच शांति की अपील करते दिखे. इस वीडियो में अभिंनंदन के चेहरे पर आत्मविश्वास छलक रहा था, ढाई दिन से ज्यादा पाकिस्तान की सरजमीं पर उनके सैनिकों के बीच, इतनी प्रताड़ना के बावजूद, अभिनंदन शांत और स्थिर दिखाई दे रहे थे, अभिनंदन ने बहुत परिपक्व तरीके से अपनी बात रखी. अभिनंदन के इस वीडियो से हर कोई बस यही सोच रहा था कि आखिर इतनी गंभीर स्थीति में कोई इतना सरल और सप्ष्ट कैसे रह सकता है. अभिनंदन के साथ जो कुछ हुआ, उससे हर कोई आहत था, लेकिन हमारे देश का हर नागरिक भारतीय सेना को मिलने वाली ट्रेनिंग का कायल हो चुका था, जिसके कारण ही उस वक्त अभिनंदन ने इतनी सहनशीलता (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Training) बनाए रखी. ये घटना हमारे लिए महज एक हादसे से ज्यादा एक सीख साबित होती है, जो हमें बताती है कि विपरीत परिस्थिति में कैसे हमें हिम्मत बांधते हुए, मुश्किलों का डटकर सामना करना है, चाहे वक्त कैसा भी हो, हमें आगे बढ़ना है, चाहे हमारे रास्ते कितने भी दूभर हों, हमें उन पर चलना है, परिश्रम कितना भी कठिन हो, हमें करना है.
Last Updated : Nov 22, 2021, 11:32 AM IST