हिजाब विवाद: साध्वी अन्नपूर्णा भारती बोलीं, AMU है आतंकी संस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बनीं रहनेवाली निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने एक और विवादित बयान दिया है. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंकवादी संस्था बताते हुए हिजाब को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता कानून बनाकर लागू करना चाहिए. कुछ सांप्रदायिक व राष्ट्र विरोधी ताकतें समान नागरिक संहिता कानून लागू न होने के कारण अपने धर्म के आधार पर गैर जरूरी मांग कर देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि हिजाब ड्रेस नहीं है और इसे खत्म होना चाहिए. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ड्रेस को लेकर उन्माद चलाया जा रहा है. समान नागरिक संहिता कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून इस देश में होना चाहिए. एएमयू में जो प्रदर्शन किया जा रहा है वह गलत है. इस संबंध में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर व अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने शुक्रवार को पीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया है. ज्ञापन में उन्होंने तीन सूत्रीय मांगे की हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST