प्रयागराज में मरम्मत के लिए आए ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देखिए VIDEO - प्रयागराज बिजली विभाग गोदाम में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. सोमवार को बिजली विभाग के गोदाम में आग लगने की सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नैनी थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के गोदाम में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग की जाती है. गोदाम के अंदर बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. जहां पर अचानक से आग लग गई. यहां ट्रांसफार्मर से जुड़े उपकरण भी रखे हुए थे. वहीं, ट्रांसफार्मर के अंदर ऑयल होने की वजह से आग तेजी से बढ़ गई. दमकल कर्मियों के प्रयास से आग का बढ़ना तो बंद हो गया है लेकिन उस पर पूरी तरह से काबू पाने पर काफी काफी वक्त लगा. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST