प्रतापगढ़ में दिव्यागों ने BJP सांसद संगमलाल गुप्ता का घेराव किया - Disabled surrounded BJP MP Sangamlal Gupta
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में दिव्यांगों को साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान कई दिव्यांगों को दिनभर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा और उसके बाद भी उनके हाथ निराशा ही लगी. इससे नाराज होकर दिव्यांगों ने हंगामा (Uproar of disabled people in Pratapgarh) कर दिया और मंच पर बैठे भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता सहित विधायक राजेन्द्र मौर्य का घेराव (Disabled surrounded BJP MP Sangamlal Gupta) किया. जिसके बाद सांसद व विधायक असहज हो उठे. क्योंकि, दिव्यांगों के सवालों का जवाब उन्हें नहीं सूझ रहा था. वहीं, जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्यांगों को समझाने में जुटे गए. दिव्यांगों का आरोप है कि उन्होंने 2019 में तिपहिया साइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. उसी के चलते इन दिव्यागों को फोन करके बुलाया गया था. इसके बावजूद इन लोगों को दिनभर इंतजार करवाया. फिल वहां से खाली हाथ ही दिव्यांगों को लौटना पड़ा. दिव्यांगों का कहना है कि ये कोई पहली बार उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है. इसके पहले भी उन्हें दो बार बुलाया गया और दिनभर इंतजार करवाने के बाद ये कहकर की अगली बार मिलेगी वापस कर दिया गया था. बतादें, दूर दराज से किराया भाड़ा लगाकर दिव्यांग साइकिल वितरण कार्यक्रम में आए. नेताओं के भाषण सुनने के बाद भी उन्हें वहां से खाली हांथ ही वापस जाना पड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST