लखनऊ पहुंचे त्राहिमाम फिल्म के एक्टर पंकज बैर, जानिये क्या कहा? - promotion of the film Trahimam
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम पंकज बैर (Pankaj Bair) राजधानी में शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि त्राहिमाम फिल्म (film Trahimam) में वह विजय प्रताप राणा का रोल कर रहे हैं जो कि एक पॉलीटिशियन है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पंकज बैर ने कहा कि उन्हें राजधानी में आना बेहद पसंद है. उनकी बचपन की कुछ यादें राजधानी से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता रेलवे में इंजीनियर थे. पिता की पोस्टिंग जहां जहां होती थी वहां पर पंकज घूमने फिरने के लिए जाते थे. उनका कुछ बचपन लखनऊ में बीता है. उन्होंने बताया कि प्रकाश की कुल्फी उन्हें बेहद पसंद थी बचपन में वे खाने जाया करते थे. इस पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कुछ समय हमें मिलता है तो हम प्रकाश की कुल्फी खाने जरूर जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST