सफाई कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर धमका रहे पूर्व फौजी का वीडियो वायरल - नाले की सिल्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14755205-thumbnail-3x2-agra---copy.jpg)
आगरा: जनपद के कस्बा बाह के मोहल्ला बरुआ नगर में जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कर रहे नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से पूर्व फौजी का विवाद हो गया. गुस्साए पूर्व फौजी ने सफाई कर्मचारियों पर लाइसेंसी बंदूक तान दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुधवार को नगर पालिका के सफाई कर्मचारी जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कर रहे थे. बताया गया है कि नाले की सिल्ट उठाते समय सामने बने पूर्व फौजी के घर पर कीचड़ के छींटे पड़ गए. इससे पूर्व फौजी बौखला गया और आक्रोशित होकर सफाई कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे. इससे सफाई कर्मचारियों एवं पूर्व फौजी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व फौजी घर के अंदर गया और अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर सफाई कर्मचारियों पर तान दी. गोली चलने के डर से सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने जेसीबी मशीन के पास छिपकर पूर्व फौजी का लाइसेंसी बंदूक सहित एक वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस को देखकर लाइसेंसी बंदूक को छोड़ पूर्व फौजी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पूर्व फौजी का बंदूक हाथ में लिए सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST