मुजफ्फरनगरः जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सात फेरे लेने से पहले दुल्हन दुनिया ही छोड़ गई. वहीं, दुल्हन का इतंजार करता रह गया. अचानक हुई घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर दुल्हन की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
दरअसल, नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के बेटे विजय भूषण का विवाह झांसी के आचार्य अविनाश की बेटी डॉ. सुषुम्ना शर्मा के साथ आज यानि मंगलवार को नाथ फॉर्म में होनी थी. शादी के लिए दुल्हन अपने परिवार के साथ मुजफ्फर नगर आई थी. शाम के समय विवाह की तैयारियां जोरशोर से चल रही थी. मेहमान भी आने लगे थे.
नाथ फॉर्म में शादी की तैयारी चल रही थी और दुल्हन सुषुम्ना मेकअप के लिए मंडी क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर में गई थी. जहां मेकअप के दौरान अचानक दुल्हन घबराहट महसूस हुई और चक्कर खाकर गिर गई. इसके बाद परिजन तत्काल दुल्हन को एक चिकित्सक के यहां लेकर गये. चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए सुषमा को मेरठ रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार दुल्हन सुषमा की मौत का हार्टफेल होने की बात डाक्टरों ने बताई है. बता दें कि सुषमा लखनऊ में डॉक्टर थी.
जानकारी के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा निवासी डॉ. भारत भूषण वर्तमान में शांति नगर में रहते हैं. डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी आचार्य योगर्षि अविनाश महाप्रभु रामलाल शिद्ध योगी पीठ की बेटी डॉ. सुषुम्ना से होनी थी. एकदम से कुछ ऐसा हुआ कि सबका दिल दहल गया और शादी की खुशियां कोहराम में बदल गई. शादी में बड़ी संख्या में व्यक्ति आमंत्रित थे. अचानक से ऐसा हो जाने से सब को झटका लगा है.
डॉ. भारत भूषण ने बताया कि आज उनके बेटे की शादी थी. सुबह करीब बेटे की होने वाली दुल्हन सुषमा 11 बजे ब्यूटी पार्लर में गई थी, जहां पर चक्कर आया था. इसके बाद दुल्हन को पास के चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया था. मेरठ ले जाते समय रास्त में दुल्हन की मौत हो गई. हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है.