मथुरा के रज से उड़ी भाजपा की आंधी वाराणसी पहुंचते-पहुंचते बनी सुनामी : श्रीकांत शर्मा - श्रीकांत शर्मा भाजपा प्रत्याशी मथुरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14691085-thumbnail-3x2-sharma.jpg)
मथुरा. 2017 परचम लहराने के बाद एक बार फिर 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बढ़त बनाए हुए हैं. मथुरा जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. प्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री और मथुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहां कि मथुरा के रज से उड़ी भाजपा की आंधी वाराणसी पहुंचते-पहुंचते सुनामी बन चुकी है. मथुरा विधानसभा सीट पर 14 राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है तो वहीं श्रीकांत शर्मा 60,000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि योगी और मोदी की लहर के आगे पूरा विपक्ष सुनामी में बह गया है. 2017 विधानसभा में जनपद में 4 बीजेपी के खाते में सीट आई थी. इस बार जिले में पांचों विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में हैं और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST