वाराणसी: बनारस से नेपाल जाने में अब यात्रियों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. वाराणसी से नेपाल बॉर्डर की दूरी सिर्फ 5 घंटे में पूरी हो जाएगी. इसके लिए बनारस से गोरखपुर तक फोरलेन सड़क तैयार की जा रही है. वहीं, गोरखपुर से सनौली बॉर्डर तक के लिए एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है, जो इस सफर को और भी आसान कर देगा.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जा रहा है. यह गोरखपुर से लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से जुड़ेगी. इसके साथ ही गोरखपुर से आगे सोनौली तक भी जाएगी. बड़ी बात यह है कि इस सड़क के बन जाने से वाराणसी से गोरखपुर आने जाने वाले लोगों के लिए भी बड़ा लाभ होगा. लोग दो से ढाई घंटे में गोरखपुर पहुंच जाएंगे.