शराब पी कर स्कूल में झगड़ा करती थी शिक्षिका, देखें- अधिकारियों और ग्रामीणों को कहां-कहां मिली शराब - अधिकारियों और ग्रामीणों ने पकड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
तुमकुर तालुक के चिक्का सारंगी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को शराब पीने के बाद स्कूल आने के लिए रंगे हाथ पकड़ लिया. शिक्षिका का नाम गंगालक्षम्मा है जो आजकल शराब के नशे में स्कूल आती थी. वह पिछले 25 वर्षों से एक स्कूल शिक्षका के रूप में कार्यरत थी. लोगों ने बताया कि हाल ही में अपनी निजी समस्याओं के कारण उसने शराब पीकर स्कूल आना शुरू कर दिया था. जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों व अभिभावकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. शराब के नशे में शिक्षिका बच्चों को पीटती थी और साथी शिक्षकों से झगड़ती थी. गुरुवार को जब शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिक्षिका के टेबल से शराब की बोतलें निकाल कर जांच की. शिक्षक ने निलंबन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी रिपोर्ट दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST